संदेश

बंद हुआ समय रैना का शो । वीडियोज़ किये डिलिट

चित्र
दोस्तो  कल समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल  से इंडियस गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज़ डिलिट कर दिये है ।इस शो मे अभद्र भाषा और गंदी गंदी बात करने की वजह से उनके शो को आलोचना का सामना किया उन्होने कल अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी रखी  इस मे समय ने लिखा है "जो कुच मेरे साथ हो रहा है उसको मे सम्भाल नही पा रहा हु ।मे अपने शो के सारे वीडियोस को  हटा दिया हु ।मेरा उद्देश बस हसाना था " समय काफी दुखी हूए है ।  वो अब विदेश मे एक शो कर रहे है उनको मुंबई पुलिस ने थाने आने को कहा है । शो मे आये रनवीर और अपूर्वा पर एफआईआर भी दर्ज हुई   है । #Samayraina  #Indiasgottlatent  controversy 

अभिनेत्री श्रेया शर्मा की आनेवाली नयी फिल्मे ।

चित्र
श्रेया शर्मा एक मॉडल और अभिनेत्री है सोशल मिडिया पर काफी सक्रिय रहती है । श्रेया शर्मा को नील नितिन मुकेश के सात एक अल्बम सोंग मे देखा गया था । उस गाने का नाम" तू मेरी आशीकी " इस गाने की वजह से उनको काफी तारिफ मिली लोग उनको पहचानने लगे । अब 2025मे श्रेया 2फिल्मो मे नज़र आने वाली है पेहली है मस्ती 4 जिसको मिलाप ज़वेरि डायरेक्ट कर रहे है मस्ती फ्रेंचाई की चौथी फिल्म है । इसमे रितेश देशमुक ,आफताब शिवदासानी , विवेक ओबेराय फिर से साथ काम करेंगे । और दुसरी फिल्म का नाम है मिस्टर & मिसेस ग्रे इसको विशाल मिश्रा डायरेक्ट कर रहे है । इस फिल्म मे विवेक ओबेराय,नित्या मेनन ,आशीष विद्यार्थी काम करने वाले है । श्रेया बेहद खुश है , और उत्साई हैं । हम ऊपरवाले से दुआ करते है की श्रेया को फिल्मो मे सफलता मिले 🙏🤲 #Shreyasharma #Masti4  #Musicgarage #Vivekoberaoi #श्रेयशर्मा #Soylublogs 

ठाकरे बंधु पर आधारित मराठी फिल्म "झेंडा"

फिल्म कहानी असल घटना पर आधारित है  महाराष्ट्र के दो प्रमुख राजनीतिक नेताओं, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे, की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म उनके जीवन के उतार-चढ़ाव, उनके राजनीतिक संघर्ष, और उनके परिवारिक जीवन को दर्शाती है । फिल्म की पूरी कहानी/    कहानी में पार्टी कार्यकर्ताओं की दुर्दशा को दर्शाया गया है, जिन्होंने अपने शीर्ष नेता के आधार पर एक विशेष राजनीतिक पार्टी के प्रति अपनी वफादारी को जोड़ दिया है। जब नेतृत्व की कमान अगली पीढ़ी को सौंपी जाती है, तो नए नेताओं में से एक मूल से अलग हो जाता है। इसके बाद उन दोस्तों के बीच दरार आती है जो कभी पार्टी के नेतृत्व वाले उद्देश्य से एक साथ बंधे थे और अब खुद को एक-दूसरे का विरोधी पाते हैं। फिल्म में उस हिस्से को भी छुआ गया है जहां राजनीतिक छवि पूरी तरह से मीडिया और पीआर अभ्यासों के आधार पर बनाई गई है। मीडिया अभियान प्रबंधकों के दबाव में और अल्पसंख्यक वोट बैंकों को खुश करने के प्रयास में, पार्टियों के पीछे की विचारधाराओं की बलि दी जाती है, जिससे शुद्धतावादी और युवा धोखा खा जाते हैं। धोखा खाने वालों में वे युवा भी शामिल हैं जो पुराने ...